'नेहरू-गांधी परिवार के वंशजों ने योग न करने के कारण गंवाई सत्‍ता'

'नेहरू-गांधी परिवार के वंशजों ने योग न करने के कारण गंवाई सत्‍ता'

सेहतराग टीम

लगता है योग को लेकर बाबा रामदेव कुछ ज्‍यादा ही भावुक हो रहे हैं। राजनीति में कांग्रेस के साथ उनका छत्‍तीस का आंकड़ा रहा है। केंद्र में जब यूपीए 2 की सरकार थी तक दिल्‍ली में बाबा रामदेव के आंदोलन को दिल्‍ली पुलिस ने बुरी तरह से कुचला था। उसके बाद से 2014 के चुनाव में रामदेव ने खुलकर भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी का साथ दिया था। यहां तक तो बात ठीक थी मगर अब उन्‍होंने नेहरू-गांधी परिवार को लेकर एक विवादित बयान दिया है।

अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस से दो दिन पहले योग गुरू रामदेव ने बुधवार को कहा कि जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी लोगों से छिपकर योग किया करते थे लेकिन उनके वंशजों ने इसे सम्मान नहीं दिया और इसलिए सत्ता उनसे दूर चली गई। बाबा रामदेव का कहना है कि जो योग करते हैं ‘भगवान सीधा उन्हें अपना आशीर्वाद देते है।’ 

रामदेव ने भरोसा जताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अनुच्छेद 370 और तीन तलाक जैसे मुद्दों पर ‘बड़े काम’ किए जाएंगे।

योगगुरू 21 जून को महाराष्ट्र के नांदेड़ में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसमें मुख्यमंत्री देवेंद्र फणडवीस भी भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि मोदी ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं जो लोगों के बीच में जाकर योग करते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के सभी केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री, सांसद और विधायक योग करते हैं। रामदेव ने कहा, ‘इस वजह से योग को गौरव प्राप्त हुआ है। इससे पहले इंदिरा जी और नेहरू जी लुके छिपे योग करते थे।’ 

उन्होंने कहा, ‘लेकिन उनकी (नेहरू गांधी परिवार की) बाद की पीढियों ने योग को सम्मान नहीं दिया। इसलिए उनके राजयोग में भी थोड़ा सा गड़बड़ हो गया।’ 

Disclaimer: sehatraag.com पर दी गई हर जानकारी सिर्फ पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। किसी भी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या के इलाज के लिए कृपया अपने डॉक्टर की सलाह पर ही भरोसा करें। sehatraag.com पर प्रकाशित किसी आलेख के अाधार पर अपना इलाज खुद करने पर किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की ही होगी।